Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर : कसम खाकर मदरसे में हत्या

बलरामपुर : कसम खाकर मदरसे में हत्या

मृतक के साथ लेटा था किशोर, आयन हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बलरामपुर के थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत मदरसे में हुए 12 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस हिरासत में बाल अपचारी

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर : पुलिस ने रविवार को थाना तुलसीपुर क्षेत्र के मदरसे जामिया नईंमिया अरबी कॉलेज में हुई आयन की हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की मामूली विवाद में ही 12 वर्षीय अकमल (काल्पनिक नाम) ने आयन की चाकू गोद कर हत्या की थी। घटना के बाद वह मदरसे में आयन के बगल लेट गया, जिससे उसपर किसी को शक न हो।

यह है पूरा मामला

एएसपी राकेश कुमार ने बताया की कोतवाली जरवा में महफूज आलम पुत्र रहमतुल्ला निवासी ग्राम भगवानपुर बाँध ने लिखित तहरीरी दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके लड़के अयान (12 वर्ष) की 2 अगस्त को हत्या कर दी। अयान मदरसा जामिया नईमिया अरवी कालेज इटवा रोड तुलसीपुर बलरामपुर में कक्षा दो में पढ़ता था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की थी। जिसमे 12 वर्षीय अकमल (काल्पनिक नाम) द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया। उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा बाल अपचारी को उसके घर से गिरफ्तार कर हत्या के समय पहने हुए कपड़े (कुर्ता-पैजामा) को उसकी निशानदेही पर उसके मदरसा जामिया नईमिया अरवी के हास्टल से बरामद किया गया है।

मामूली विवाद

एएसपी राकेश कुमार ने बताया की 12 वर्षीय बालअपचारी ने पूछताछ पर बताया कि मुझसे मृतक अयान से कुछ दिन पूर्व नोंक झोक व गाली गलौज हो गया था। जिसमें मृतक अयान ने मुझे माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली दी थी। उसने बताया की आयन ने ईशा की नमाज में मस्जिद में कुरान की कसम खायी थी कि मैंं तुम्हे जुमेरात तक जान से मार दूँगा। इसलिए मैने सोचा जब वह मुझे जुमेरात तक मार ही देगा तो उससे अच्छा है कि मै ही उसे जान से मार दूँ।

इसलिए मैने रात में मदरसे के कमरा नंबर 15 में मोहम्मद इस्माइल, वकील अहमद व अयान सो गये तो मै भी अयान के बगल में सो गया। जब मुझे विश्वास हो गया की सभी लोग गहरी नींद में सो गये है तो मैं अपने सूटकेस में खरीदकर लाये गये रखे चाकू को धीरे से निकाल कर लाया व अयान के पेट पर चाकू से वार कर दिया तथा बिस्तर से उसके मुँह व गर्दन को काफी समय तक दबाये रखा और जब मुझे लगा कि वह मर गया है तो मै बिस्तर से उसके शरीर ढ़क दिया और बगल में सो गया।

चाकू खरीदने के लिए मंगावाए थे पैसे

एएसपी राकेश कुमार ने बताया की बाल अपचारी ने बताया की बाल अपचारी ने बताया की उसने चाकू खरीदने के लिए अपने परिचित से 300 रुपए मंगवाए थे। जिसके बाद उसने मदरसे के पास के एक दुकान से चाकू खरीदा था। उन्होंने बताया की चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस टीम का रहा विशेष योगदान

एएसपी राकेश कुमार ने बताया की घटना के खुलासे में अशोक सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर, हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह थाना तुलसीपुर रमेश प्रसाद का विशेष योगदान रहा।

बलरामपुर : कसम खाकर मदरसे में हत्या

📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular