बलरामपुर :कलश स्थापना के लिए सैकड़ों महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
मोहनजोत केवटली में समय माता मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ से पूर्व कलश स्थापना के लिए सैकड़ों महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली।
लगभग तीध किलोमीटर तक महिलाओं व बालिकाओं ने नंगे पांव सिर पर कलश रखकर राप्ती नदी तक यात्रा की। वहां से नदी का जल लाकर वेदी मंडप का पूजन किया गया। 22 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम के अध्यक्ष रामशंकर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को वेदी पूजन व पंचाग पूजन किया गया। प्रतिदिन रामलीला का मंचन भी किया जाएगा। 30 मार्च को पूर्णाहुति हवन व शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान विधायक रामप्रताप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूप गुप्ता,
दीनानाथ श्रीवास्तव, श्रीनिवास जायसवाल, अटल बिहारी, संजय गुप्त, ओमप्रकाश, बृजमोहन, राम गोपाल, दिलीप यादव, लक्ष्मी निवास, अंजनी कुमार द्विवेदी, मनीराम यादव, मंशाराम, माधव शरन श्रीवास्तव, श्याम लाल, वंशीलाल, रामसूरत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!