बलरामपुर :आरक्षण के मुद्दे पर सरकार गंभीर जल्द होंगे सुखद परिणाम- संजय निषाद

मत्स्य संपदा योजना के तहत 16 हजार लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित

बलरामपुर(हि.स.)। मछुआ आरक्षण के मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी अस्तित्व में आई थी, और अपने मुद्दे को लेकर आज भी अडिग है। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय निषाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा हो रही है। पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के मुद्दे पर केवल राजनीति की है और आरक्षण को उलझा कर जटिल बना दिया है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री निषाद आरक्षण के मुद्दे को लेकर गंभीर हैं, जल्द ही सुखद परिणाम सामने होंगे।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 16 हजार लोगों को 250 करोड़ रुपये का अनुदान देकर लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये हैं। योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी । प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर 15 दिन के लिए योजना को और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य विकास की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में गरीब मछुआ समुदाय के व्यक्तियों जिनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है या वह भूमिहीन है तो भूमिहीन व्यक्तियों को कोल्ड चेन की परियोजनाओं यथा साइकिल विथ आइस बाक्स, मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स, थ्री व्हिलर विथ आइस बाक्स की सुविधा दी जा रही है।

बैंकयार्ड आरएएस की जानकारी देते हुए मत्स्य गतिविधियों से जुड़ने के लिए मछुआ समाज के लोगों से अपील की। मत्स्य व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास के गरीब व निर्बल व्यक्तियों को मत्स्य पालन से लाभ के लिए प्रेरित करें। ताकि अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें।

कैबिनेट मंत्री ने यूपीटी सभागार में मत्सय विभाग के अधिकारियों व लाभार्थियों के साथ बैठक की। बैठक में योजना की प्रगति को लेकर जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के उपरांत मंत्री ने शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंच मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर, देश व प्रदेश के कल्याण की कामना की । मंदिर परिसर में पीठ के पीठाधीश्वर से मुलाकात कर विकास व योजनाओं को लेकर चर्चा किया। देवीपाटन पूजन के दौरान नेपाल के कपिलवस्तु सांसद अभिषेक प्रताप शाह,सांसद दृग नारायण पाण्डेय, राजेश गैवाली, लुम्बनी डेवेलपमेंट ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।

प्रभाकर कसौधन

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!