बलरामपुर : अर्नब गोस्वामी के समर्थन में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस
बलरामपुर (हि.स.)। महाराष्ट्र में पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण तरीके से गिरफ्तारी के विरोध में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले के तुलसीपुर में अर्नब गोस्वामी के समर्थन में पत्रकारों ने काला मास्क लगाकर मौन पदयात्रा निकाला ।
रविवार को बजे प्रेस क्लब बलरामपुर के बैनर तलेतुलसीपुर इकाई अध्यक्ष सुकदेव चौरसिया के अगुवाई में दर्जनों पत्रकारों ने नगर के लाल चौराहा से नई बाजार चौक तक काला मास्क पहन मौन रहकर पदयात्रा करते हुए नई बाजार चौक तक जुलूस निकाला। चौक में राष्ट्रपति को संबोधित उप जिलाधिकारी विनोद सिंह को ज्ञापन सौंपा।इससे पूर्व शनिवार की रात्रि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।