बलरामपुर :अतिक्रमण अभियान से फुटपाथ छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोजगार का संकट

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,अतिक्रमण अभियान से फुटपाथ छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोजगार का संकट खड़ा हो गया

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने शुक्रवार को जिलाअधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिला अधिकारी स्वप्रिल यादव को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि बुधवार को प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान से दैनिक रोजगार करने वाले पटरी दुकानदार ठेला खोमचा लगाने वाले लोग, गन्ना जूस बेचने वालों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। अतिक्रमण अभियान से फुटपाथ छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। इस भीषण और चिलचिलाती गर्मी एवं धूप में लोग पहले से ही व्याकुल हैं। सड़क किनारे ठेला, सब्जी व फल विक्रेता छाता लगा कर अपना कारोबार कर रहे थे। अतिक्रमण अभियान में उनके भी दुकानों को हटवा दिया गया। पिछले कई महीनों से पैसे भी छोटे पटरी दुकानदारों का कारोबार ठप चल रहा था।

शादी विवाह का समय चल रहा है और बकरीद का त्यौहार भी आने वाला है। इसके दृष्टिगत उनके कारोबार, व्यापार व रोजी रोजगार में कुछ इजाफा हुआ था। कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर सभी को हटा दिया गया। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए नगर पालिका परिषद व निर्माण विभाग को निर्देशित किया जाए की पटरी दुकानदार एवं ठेला लगा कर रोजगार करने वाले लोगों के दुकानों को पटरी सीमा निर्धारित कर दिया जाए जिससे पुनः अतिक्रमण होने पर इनको परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, मारकंडे मिश्रा, गयासुद्दीन, मोईद सिद्दीकी, बाबूराम यादव, सनाउल्लाह खां, धर्मराज यादव व अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!