बरेली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव
बरेली(हि स.)। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार और ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं।
कमिश्नरी प्रांगण में मंडलायुक्त ने प्रात: आठ बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस गार्डस की टुकड़ी ने मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य लोगों ने राष्ट्रगान गाया।
मंडलायुक्त एवं अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
मंडलायुक्त ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के लिए जिन वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनकी क़ुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना है। उनके प्राणों की आहुति को बेकार नहीं जाने देना है। हमें देश के विकास के लिए अपने आपको समर्पित करना चाहिए, यही उन वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें स्वतंत्रता बहुत संघर्ष के बाद मिली है, इसको संजोकर हमें अपनी विरासत के रुप में बनाए रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमें उन शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना होगा, जिन्होंने अपने देश को आजाद कराने में अपने आप को क़ुर्बान कर दिया। कहा कि हमको जो भी दायित्व मिला है उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए, ताकि अपने देश को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त की जा सके।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना-अपना सहयोग प्रदान किया और सभी के सहयोग से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अभी भी सभी को पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराया है वे लोग टीकाकारण अवश्य कराएं।
ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने अध्यापकों का आवाहन किया कि माध्यमिक विद्यालय खुलने जा रहे हैं, सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्तरीय शिक्षा दें, बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके जीवन को अधिक से अधिक अच्छा बनाने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि जो भी जिस पद पर है उस पद पर निष्ठापूर्वक अच्छा कार्य करते हुए देश को विकास की ओर ले जाने का आज संकल्प ले।
इस मौके पर अपर ज़िलाधिकारी, वित्त, प्रशासन एवं नगर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वही एडीजी अविनाश चन्द्र, आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।
जेल अधीक्षक को मिला स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह
इस मौके पर जिला जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह को उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह अलंकृत करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। जेल अधीक्षक ने कहा कि शासकीय सेवा में सम्मान पाना गौरव का विषय है, जिसमें परोक्ष-अपरोक्ष रूप से कई लोगों का योगदान रहता है। मैं अपने माता पिता, वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मीडिया मित्रों, अपने सहकर्मियों और अपने बंदियों का ह्रदय से आभारी हूं।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की तत्परता, सक्रियता को देखते हुए ही पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से उन्हें नवाजा गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने डीजी प्रशंसा चिन्ह सिल्वर प्रदान कर एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण को सम्मानित किया है।