बदमाशों ने एटीएम को बनाया निशाना, लगी आग
मेरठ (हि.स.)। मवाना में पुलिस चौकी के बराबर में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक एटीएम को अपना निशाना बनाया। एटीएम काटते समय आग लगने पर बदमाश फरार हो गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मवाना में बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास गुरुवार की देर रात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया। इस दौरान एटीएम में आग लग गई। यह देखकर बदमाश वहां पर गैस कटर और छोटा गैस सिलेंडर छोड़कर भाग गए। आग लगने से एटीएम मशीन जल गई। रात में ही सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को बैंक अधिकारी मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि आग लगने से एटीएम के अंदर मौजूद रकम भी जल गई। बदमाश बहुत ही शातिर थे। एटीएम में घुसने से पहले ही बाहर और अंदर लगे लगे सीसीटीवी कैमरे दूसरी ओर घुमा दिए थे। पुलिस एटीएम काटने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कुलदीप