बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 634 अंक लुढ़का

मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेत तथा मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव की वजह से कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 633.76 अंक यानी 1.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,357.18 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी इंडेक्स निफ्टी 193.60 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,333.85 के स्‍तर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि चौतरफा बिकवाली में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। रियल एस्टेट, मेटल शेयरों की ज्यादा पिटाई हुई है। आईटी,फार्मा कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही, जबकि बैंक निफ्टी 519 अंक गिरकर 23,012 पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!