बच्चे की मौत से आहत बड़ी मां ने की आत्महत्या
-यमुना नदी में नहाते समय गहरे पानी डूब गया था छह साल का बच्चा
-बच्चे के शव का अंतिम संस्कार से पहले ही बड़ी मां ने उठाया आत्मघाती कदमहमीरपुर
हमीरपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर गांव में यमुना नदी में डूबे एक छह साल के बच्चे का रविवार को शव मिलते ही उसकी बड़ी मां ने आत्मघाती कदम उठाते हुये डाई पी लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर गांव निवासी चुनका निषाद का पुत्र पंकज (6) शनिवार को साथियों के साथ नहाने यमुना नदी गया था जहां वह गहरे पानी में डूब गया था। कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मी स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की खोजबीन के लिये देर शाम तक आपरेशन चलाया था लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। इसका शव रविवार को घटनास्थल से थोड़ी दूर मिला। बताया जाता है कि परिजन बच्चे के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे थे तभी मृतक बच्चे की बड़ी मां सुषमा निषाद (40) पत्नी केसू निषाद ने बच्चे के वियोग में हेयर डाई पी ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन आननफानन उसे इलाज कराने सदर अस्पताल लाये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतका के पति केसू निषाद ने बताया कि पत्नी पंकज को अपने पुत्र की तरह मानती थी। इसीलिये उसकी मौत से आहत होकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। सदर कोतवाल एसपी पटेल ने आज शाम बताया कि बच्चे का शव मिलने के बाद उसकी बड़ी मां ने डाई पीकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मामले की जांच करायी जा रही है।