बकरीद त्योहार कोरोना बचाव के साथ मनाये : शाबान
नगर पालिका कार्यालय में बकरीद की तैयारी बैठक सम्पन्न
संवाददाता
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली की अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा बकरीद को कोविड 19 के दृष्टिगत मनाये जाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा तथा उनके प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को त्योहार के दौरान साफ सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि शाबान अली ने अवर अभियंता बहोरन सिंह व शैलेंद्र सिंह को मस्जिदों, ईदगाहों तथा अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास पेयजल की समुचित व्यवस्था, मार्गों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था चूना का छिड़काव तथा मार्गों की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत सप्लाई नही होने की दशा में मार्ग की लाइटों को जलाने के लिए मोबाइल जनरेटर की व्यवस्था तैयार कर लिया जाए। खराब लाइटों को समय रहते सही कराया जाए। शाबान अली ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा के दिन नगर पालिका क्षेत्र के सभी सड़कों की साफ-सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल तथा प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल होने के कारण इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी कार्य संपादित कराए जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन अवश्य करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग बराबर बनाए रखें।