फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए ट्रक पीछे फिसला, कई वाहन चपेट में आये, दो लोगों की मौत, आठ घायल

गाजियाबाद(हि.स.)। यहां नए बस अड्डे के पास बीती रात्रि में फ्लाई ओवर पर चढ़ रहा है लोडिड ट्रक ढलान के कारण तेजी के साथ नीचे फिसल गया। जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए और दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदी थीं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि नए बस अड्डे के पास महामाया फ्लाईओवर के सामने बने फ्लाईओवर पर देर रात्रि सीमेंट से लदा एक ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था, ढलान ज्यादा होने के कारण ट्रक ऊपर चढ़ने के बजाय पीछे को फिसल गया। ट्रक के ठीक पीछे दो ऑटो और एक बाइक व अन्य वाहन चल रहे थे। जो ट्रक की चपेट में आ गए और एक ऑटो ट्रक में घुस गया, जबकि दूसरा नाले में गिर गया।

हादसे की सूचना पर पुलिस और रैपिड रेल के प्लेटफार्म पर काम करने वाले लोग तो मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक के नीचे फंसे ऑटो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ऑटो में फंसी सवारियों को भी बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक की पहचान ऑटो चालक सुनील कुमार जबकि दूसरे की ऋषभ यादव के रूप में हुई है। इनके अलावा 8 अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से छह की हालत अत्यंत गंभीर देखते हुए दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। इस भीषण दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

फरमान अली

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!