फिल्म डाक्टर जी की शूटिंग के लिए प्रयागराज पहुंचे अभिनेता आयुष्मान खुराना
प्रयागराज : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य ने शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग के सिलसिले में प्रयागराज आए अभिनेता आयुष्मान खुराना से मुलाकात की। इस दौरान आयुष्मान खुराना की एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा रही। योगेश मौर्य ने फूलों गुलदस्ता भेंट कर आयुष्मान खुराना का स्वागत किया। आयुष्मान खुराना ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र के साथ सेल्फी भी ली।
फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग देश मे कई स्थानों के अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी चल रही है। आयुष्मान फिल्म में डॉक्टर उदय के किरदार में नजर आएंगे और रकुल प्रीत सिंह डॉक्टर फातिमा का किरदार निभाएंगी । फिल्म की कहानी मैडिकल कैंपस में स्थित कहानी पर बनी हैं। फिल्म दर्शकों को एक खास संदेश भी देगी।