फिल्मी सितारों के आते ही मनाली में लौटी रौनक

कुल्लू (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली में फ़िल्म यूनिट के आते ही मनाली में फिर से रौनक लौट आई है। लाइट, कैमरा ओर एक्शन की आवाज़ें गूंजना शुरू हो जाएगी। कुल्लू के नग्गर के समीप बड़ागढ़ रिजॉर्ट में बॉलीवुड के सितारे पहुंच गए हैं। बॉलीवुड सितारे शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, प्रणीता व मीजान सहित अनेक सहयोगी कलाकारों ने पर्यटन नगरी में डेरा डाल लिया है।
     फ़िल्म कोर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि हंगामा दो की शूटिंग नग्गर, सोलंगनाला व मनाली के आसपास के क्षेत्रों में होगी। मार्च के अंत में लाकडाउन शुरू हुआ था व करीब 6 महीनों से पर्यटन नगरी सूनी सूनी है व फ़िल्म यूनिट के आने के बाद अब मनाली में रौनक लौटने की उम्मीद बढ़ गई है।
     

error: Content is protected !!