Thursday, July 10, 2025
Homeराष्ट्रीयफिर देशभर में आए कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए केस

फिर देशभर में आए कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए केस

देशभर में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 जार 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इससे पिछले दिन की तुलना में 3.5 फीसदी कम हैं। हालांकि, एक्टिव केसों में लगातार इजाफा चिंता का कारण बना हुआ है। केरल में कोरोना के बढ़ते मामले एक्टिव केस और रोजाना आने वाले कुल मामलों में सबसे बड़े हिस्सेदार बने हुए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 3 लाख 68 हजार एक्टिव मरीज हैं, जो कि अब तक दर्ज किए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है। रिकवरी रेट में भी मामूल गिरावट दर्ज की गई है और यह अभी 97.53 फीसदी है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 840 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 मरीज ठीक स्वस्थ हो चुके हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular