फिरोजाबाद: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस खंभे से टकराई, दो लोगों की मौत, 23 घायल

फिरोजाबाद (हि.स)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार की तड़के असाम से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गये। घायलों में से कुछ को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद व कुछ को सैफई भर्ती कराया गया है। चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की तड़के उस समय चीख पुकार मच गई। जब एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। चीख पुकार सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस और यूपीडा की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला। बस में करीब 50 लोग सवार थे और सभी लोग दिल्ली जा रहे थे। जिनमें 23 लोग घायल हो गये।

घायलों ने बताया कि बस असम से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के खंभा नंबर 56 के पास पहुंचे पर बस अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरा गई। पुलिस ने करीब 10 घायलों को संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद भेजा और 13 यात्रियों को मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया है।

शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिव कुमार कर्दम ने बताया कि अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए लाया गया था, जिनमें से पांच यात्रियों को फ्रेक्चर हुआ है। जो यात्री गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायल यात्रियों को भर्ती कर लिया गया है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नसीरपुर ने बताया कि हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 13 को पीजीआई सैफई व 10 को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक अज्ञात महिला है। जबकि दूसरा मृतक रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुजवना, भागलपुर बिहार है। महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर यातायात को सुचारु करा दिया गया है। जो भी विधिक कार्रवाई है वह की जा रही है।

error: Content is protected !!