फिरोजाबाद: अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़, लापरवाही का आरोप

फिरोजाबाद (हि.स.) थाना रसूलपुर क्षेत्र अंतर्गत प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी सुनील राठौर ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी चांदनी (23) को नगर के थाना रसूलपुर क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। चांदनी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप ये भी है कि परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

इधर हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही थाना रसूलपुर पुलिस के साथ सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि जब चांदनी की तबीयत खराब थी, तब उन्होंने चिकित्सक से उसे आगरा ले जाने को कहा था लेकिन चिकित्सक ने चांदनी को आगरा रेफर नहीं किया। जब चांदनी की हालत बिगड़ी तक चिकित्सक ने उसे आगरा रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार आगरा ले जाने से पहले ही चांदनी की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

इस सम्बंध में सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना विवाहिता की मौत हुई है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। जांच की जा रही है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है, तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

कौशल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!