फिरोजाबाद:कांग्रेसियों ने जयंती पर किया लोकमान्य तिलक व चंद्रशेखर आजाद को नमन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक और चंदशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा इसको पढ़ने और सुनने के बाद बाल गंगाधर तिलक की याद आ ही जाती है। ऐसे उत्साह और जोश भरने वाले बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य तिलक के नाम से भी जाना जाता है। लोकमान्य का शीर्षक भी इन्हीं को दिया गया था। लोकमान्य का अर्थ है लोगों द्वारा स्वीकृत किया गया नेता। लोकमान्य के अलावा इनको हिंदू राष्ट्रवाद का पिता भी कहा जाता है। वह एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे। 
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह जैसे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। ऐसे क्रांतिकारी शहीद को हम सभी उनकी जयंती पर शत शत नमन करते हैं। इस अवसर पर मनोज भटेले, कमलेश जैन, प्रतीक चतुर्वेदी, रोहित यादव, मुन्ना पालीवाल, शुभम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!