फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार
कानपुर (हि.स.)। सोशल मीडिया में तमंचा लहराते हुए एक युवक का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद नौबस्ता थाना पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया। पुलिस ने शनिवार सुबह तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, हालांकि मामला कानपुर आउटर के बिधनू थाना क्षेत्र से जुड़ा होने पर अभियुक्तों को वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर आउटर के बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी राज वाजपेयी उर्फ सुल्तान तमंचा लहरा रहा था। इसके दो साथी नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर 43 एच ब्लॉक निवासी देवेंद्र यादव और गोपाल नगर सैनिक चौराहा निवासी गोलू सिंह सेंगर फायर करने में सहयोग एवं वीडियो बना रहे थे।
नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक तमंचा लहराते हुए फायर कर रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए वीडियो की जांच करते हुए पुलिस अतिशीघ्र वीडियो वायरल करने वाले युवक तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मामला बिधनू थाना क्षेत्र का निकलने पर अभियुक्तों को वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
महमूद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310