फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या, मासूम बच्चे बोले झूला झूल रही है मम्मी

कानपुर (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र के बिनगवां गांव में उस समय लोग अपने आंखों से आंसू नहीं रोक पाये जब एक महिला के आत्महत्या किये जाने के बाद उसके मासूम बच्चे तोतली आवाज में कह रहे थे कि मम्मी झूला झूल रही है। उन्हे क्या पता कि अब मम्मी इस दुनिया में नहीं रही और उनके सिर से सदैव के लिए मां का हाथ उठ चुका है। लोगों को गमजदा देख कुछ देर बाद बच्चे भी सिहर गये और बार-बार मम्मी के सिर से कपड़े को हटाकर मम्मी-मम्मी की आवाज लगाते रहे। 

बिनगवां गांव के रहने वाला सुखराम उर्फ राजन मजदूरी करता है और पांच साल पहले उसकी शादी राधा देवी उर्फ सोनी ( 26) से हुई थी। दोनों के बीच तीन वर्ष की बेटी पलक और दो वर्ष की बेटी नियति है। रोजाना की भांति सुखराम बुधवार को भी मजदूरी करने के लिए निकला था और घर में पत्नी राधा और दोनों बेटियां थी। सुखराम की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि मैं बड़े बेटे के साथ रहती हॅूं और राधा अपने परिवार के साथ अलग रहती थी। बताया कि राधा की दोनों बेटियां घर के बाहर पड़ोस के अन्य छोटे बच्चों के साथ खेल रहीं थी। इसी बीच बड़ी बेटी घर के अंदर गयी तो उसने मां को फांसी पर झूलते देखा पर उसे क्या पता था कि मम्मी ने आत्महत्या किया और वह बाहर अन्य बच्चों से हंसकर कहने लगी कि मम्मी झूला झूल रही है। इस पर छोटी बेटी भी तोतली आवाज में झूला की बात करने लगी और बच्चे अंदर जाकर देखने लगे। वहीं कुछ बड़े बच्चे समझदार थे और उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया। इसके बाद पड़ोसी भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि महिला घर की छत की बल्ली के सहारे साड़ी से फांसी पर झूलती मिली। पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!