Saturday, November 15, 2025
Homeकानपुर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बताकर शादी करके ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बताकर शादी करके ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

कानपुर(हि.स.)। इनकम टैक्स में खुद को अधिकारी बताकर शादी करके ठगी करने वाली एक महिला को नजीराबाद थाना की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।

स्वरूप नगर के सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बताया कि नजीराबाद थाना में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि शिवांगी सिसोदिया नाम की महिला इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर शादी करती है। बाद में धमकी देकर धन उगाही करती है। पुलिस तहरीर पाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान जानकारी मिली कि शिवांगी सिसोदिया इससे पूर्व भी दो लोगों से शादी कर चुकी है और धमकी देकर धनउगाही करती है। एक सिपाही से शादी की और उससे धमकी देकर वसूली करने लगी। आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरोपित महिला को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

महमूद/दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular