फरियादियों के साथ आए बच्चों को एसपी ने बांटी टाफियां

-जनता में धूमिल पुलिस की छवि को सुधारने का कर रहे प्रयास
-एसपी डा.धर्मवीर सिंह की इस पहल की लोग कर रहे सराहना


बिजनौर। एसपी डा.धर्मवीर सिंह अपनी कार्यशैली से जनता का दिल जीत रहे है। बुधवार को उनके कार्यालय पहुंची फरियादी महिलाओं के साथ आएं बच्चों को उन्होने टाफियां बांटी और उनके दिल दिमाग पर अमिट छाप छोड़ दी। इससे वह धूमिल हो चुकी खाकी की छवि को भी सुधारने में काफी हद तक कामयाब हो रहे हैं।पिछले डेढ़ साल से जनता पुलिस के व्यवहार और उनकी कार्यशैली से त्रस्त आ चुकी थी। पुलिस फरियादियों का जमकर उत्पीड़न कर रही थी और उनकी कोई सुनवाई नही हो रही थी। एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने जब से एसपी के रूप में बिजनौर जिले की कमान संभाली है, तभी से वह अपने विभिन्न कार्यों से जनता में लोक प्रिय होने लगे है। उनके कमान संभालने से थानों में जनता का उत्पीड़न कम हो गया है। पुलिस कार्यालय में बुधवार को एक महिला फरियादी शिकायत लेकर एसपी डा.धर्मवीर सिंह के पास आई। इस दौरान एसपी ने महिला की समस्या का समधान किया और उसके साथ आए बच्चों को टाफियां बांट कर उनके दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ दी। जब खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने एसपी की जमकर तारिफ की। उनके इस कार्य से जनता में खाकी के प्रति विश्वास बढ़ गया है। लोगों को कहना है कि एसपी डा.धर्मवीर सिंह के आने से उनकी सुनवाई शुरू हो गई है।

error: Content is protected !!