प्रियम गर्ग को मिली उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की कमान

खेल डेस्क

लखनऊ। मेरठ के बीस वर्षीय बल्लेबाज प्रियम गर्ग पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक फिर भरोसा जताया है। यूपीसीए ने बीसीसीआई की मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेलने वाली उत्तर प्रदेश की टीम की कमान प्रियम् गर्ग को सौंपी है। वहीं गेंदबाज करण शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। अब यह तय हो गया है कि बीसीसीआई जल्द ही मुश्ताक अली ट्रॉफी कार्यक्रम घोषित करेगा। प्रियम गर्ग राज्य ही नहीं देश के बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। राज्य की तरफ से अण्डर-14, अण्डर-16 और अण्डर-19 खेलने के बाद ही 18 वर्ष की आयु में उन्हें 2018 में प्रथम श्रेणी मैच में पदार्पण करने का मौका मिला। उसे उन्होंने खूब भुनाया। उन्होंने अपने जीवन के पहले रणजी ट्रॉफी सत्र में एक दोहरा, चार शतक समेत आठ सौ के ऊपर रन बनाए थे। पिछले सत्र में उन्होंने राज्य रणजी टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें अण्डर-19 भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी। भारतीय अण्डर-23 टीम की भी कप्तानी की। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले। एक मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने। इन दिनों उत्तर प्रदेश की टीम मुख्य कोच एवं राज्य टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र पाण्डेय की देखरेख में कानपुर में अभ्यास कर रही है। जल्द ही राज्य की टीम घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट की सेंधमारी में भी जुटा है टेरर फंडिंग का आरोपी!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!