प्राणि उद्यान के कुनबे में आए जंगल कैट के दो नन्हे सदस्य
लखनऊ (हि.स.)। राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के कुनबे में दो नए सदस्य जुड़े हैं। जंगल कैट के ये दो शावक यूं तो दो महीने के हो गए हैं। लेकिन, प्राणि उद्यान ने इनके स्वस्थ होने के बाद अब इसकी जानकारी दी है।
निदेशक के मुताबिक जंगल कैट ने जुलाई माह में दो शावकों को जन्म दिया था। यह शावक अब लगभग दो महीने के हो गए हैं। इनके स्वस्थ रूप से पलने-बढ़ने के लिए इनका दौड़ना-भागना तथा चढ़ना-उतरना एवं व्यायाम जरूरी है। प्राणि उद्यान में आने वाले बच्चे इन शावकों को खेलते-कूदते, दौड़ते-भागते, चढ़ते-उतरते एवं विभिन्न करतब दिखाते हुए अत्यधिक रुचि लेते हैं। प्राणि उद्यान में दो जंगल कैट हैं, जिनमें से एक वृद्ध हैं तथा दूसरी से इन शावकों का जन्म हुआ है।
वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीते वर्ष 26 फरवरी को पांच वन्यजीव बाड़ों का लोकार्पण किया था। इन्हीं बाड़ों में से एक जंगल कैट का बाड़ा भी है, जिसमें इन दोनों शावकों का जन्म हुआ है। अब इन इनके दो माह के होने के कारण इन्हें बाड़े के अन्दर अठखेलियां करते दर्शक देख सकते हैं।