प्रशासन के साथ वार्ता विफल, किसानों का आंदोलन जारी

-17 आंदोलनकारी किसान बैठे थे जिंदा समाधि पर, गड्ढों में भरा पानी

गाजियाबाद(हि.स.)। आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन का उचित मुआवजा अन्य मांगों को लेकर जिंदा समाधि लेकर आंदोलन कर रहे मंडोला के किसानों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच कई घंटे तक चली वार्ता विफल हो गयी। यह वार्ता आवास-विकास परिषद के मंडोला विहार स्थित कार्यालय पर हुई। वहीं आज भारी बारिश के कारण किसानों ने जिन गड्ढों में समाधि ली थी। उनमें पानी भर गया। जिस कारण किसानों की दिक्कत हुई।

आज जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से ऋतु सुहास व दूसरों ओर से आंदोलनकारी किसान शामिल हुए। कई घंटे तक चली वार्ता विफल हो गयी। और किसानों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

बुधवार को पूर्व घोषणा के मुताबिक आंदोलन से जुड़े 17 किसान गहरे गड्ढे खोदकर उनमें बैठकर जिंदा समाधि ले ली थी। समाधि लेने की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था।और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को मौके पर भेजा था।

आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित छह गांवों के किसान पिछले पांच सालों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वह कई बार भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई। इसी के चलते आज उन्होंने आमरण अनशन के साथ जिंदा समाधि ले ली।

error: Content is protected !!