प्रशासन और फायर विभाग की लापरवाही से तीन हजार करोड़ का हुआ नुकसान: अखिलेश यादव

– प्रशासन और सरकार करे व्यापारियों की भरपाई

कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में छह टावरों पर लगी भीषण आग अभी तक सुलग रही है। इस बीच शनिवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशासन और फायर विभाग की लापरवाही से इतना बड़ी आग लगी। इससे व्यापारियों का तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है। प्रशासन और सरकार इन व्यापारियों के हितों को देखते हुए भरपाई करे।

सपा अध्यक्ष अखिलेख यादव अपने तय समय से करीब दो घंटे की देरी से अनरवरगंज स्थित घटना स्थल हमराज कॉम्प्लेक्स पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रभावित कारोबारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा को बुलाकर जानकारी जुटाई कि आखिरकार आग और धुएं पर अब तक काबू क्यों नहीं पाया जा सका है।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस पर जिला प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही है और सरकार को तुरंत कारोबारियों को बड़ी राहत देनी चाहिए। यहां पर तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होता था, जो बर्बाद हो गया। ऐसे में सरकार को फौरी राहत देते हुए इन कारोबारियों के लिए पहले जगह उपलब्ध कराने का काम करना होगा और फिर तमाम प्रयत्न करते हुए बड़ी राहत देनी होगी।

महमूद

error: Content is protected !!