प्रयागराज : 25-25 हजार के दो इनामी समेत पांच अन्तरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरफ्तार

प्रयागराज(हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच की नॉरकोटिक्स टीम एवं कैन्ट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सदस्यों में दो आरोपितों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के इनाम घोषित है। टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी के छह चार पहिया वाहन बरामद किया है।

रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गिरोह में गिरफ्तार किये गए सभी सदस्य बिहार के रहने वाले हैं। जिसमें गोपालगंज जनपद के बुधियान सिलवलिया निवासी रामू उर्फ राजकुमार यादव, सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिस गांव निवासी मोहम्मद साद, सिवान के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के बस्ताकला गांव निवासी प्रेम कुमार कुशवाहा, सिवान के महदेवी ओपी थाना क्षेत्र के बिनसार गांव निवासी मोहम्मद मैनुद्दीन, बिहार के जहानाबाद जिले के घोषा थाना क्षेत्र में स्थित बैना गांव निवासी सुनीत कुणाल है।

पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने बताया कि चार पहिया वाहन चोरी करके दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न प्रदेशों में चोरी किये गए वाहनों के कागजात बेंच देते थे। इसके साथ नम्बर बदलकर वाहनों को बेंच देते थे। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कैन्ट, शिवकुटी, जार्जटाउन समेत अन्य थानों में दर्ज चोरी के मुकदमें में वांछित है। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में रामू उर्फ राजकुमार यादव एवं प्रेम कुमार कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए 25—25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!