प्रयागराज विकास प्राधिकरण अपनी सम्पत्तियों का करेगा आवंटन
प्रयागराज (हि.स.)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण जहां-जहां प्लॉट व फ्लैट उपलब्ध हैं, उन सम्पत्तियों का आवंटन करेगा। आवंटन की शर्तें व नियम प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यह वेबसाइट 12 नवम्बर से खुलेगा, जो एक माह तक रहेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 700 फ्लैट का आवंटन दीपावली बाद किया जायेगा।
यह बातें प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आवंटन के लिए तीन कटेगरी निर्धारित है। प्रथम आवासीय सम्पत्ति में कुल 49 भूखण्ड हैं। जो कसारी-मसारी आवास योजना फेज-2 तथा शान्तिपुरम आवास योजना फाफामऊ में है। दूसरी कटेगरी में कुल 393 रिक्त भवन एवं फ्लैट हैं। जो मानस विहार आवास योजना नैनी, कालिन्दीपुरम् आवास योजना, मौसम विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम्, यमुना विहार आवास योजना नैनी, वसुधा विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम, सुगम विहार आवास योजना, जागृति विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम, अलकनन्दा अपार्टमेंट, सरस विहार आवास योजना झूंसी, जान्हवी अपार्टमेंट नैनी एवं बुद्ध विहार आवास योजना नैनी में भवन व फ्लैट उपलब्ध हैं। इसी प्रकार तीसरी कटेगरी में कुल 58 व्यावसायिक भूखण्ड व दुकानों का विवरण है। जो देवप्रयागम् आवास योजना, शान्तिपुरम आवास योजना फाफामऊ, नैनी आवास योजना, यमुना बैंक रोड, देव प्रयाग आवास योजना, कालिन्दीपुरम आवास योजना में रिक्त हैं।
प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि सभी सम्पत्तियों का ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट ‘‘जनहित.यूपीडीए.इन’’ के माध्यम से निर्धारित अवधि में स्वीकार किये जायेंगे। कहा कि सारी सम्पत्तियों का सही ढंग से निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 700 फ्लैट उन्हीं लोगों को मिलेगें, जिन्होंने पूर्व में ही आवेदन किया हुआ है।