प्रयागराज में 350 डोज वैक्सीन चोरी, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज (हि.स.)। हण्डिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद एवं धनूपुर में 350 डोज वैक्सीन चोरी होने का मामला शुक्रवार शाम आया। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह जानकारी टीकाकरण अभियान की समाप्ति पर हुई तो, जिम्मेदार चिकित्सकों ने पुलिस को तहरीर दी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ तीरथ लाल ने बताया कि कोविड टीकाकरण यहां अभियान के तहत सैदाबाद एवं धनूपुर में शुक्रवार को केन्द्र पर काफी भीड़ होने की वजह से धक्का मुक्की के दौरान 35 वायल (350 डोज कोविड वैक्सीन चोरी हो गई। सैदाबाद से 11 वायल और धनूपुर से 24 वायल भीड़ के दौरान किसी ने गायब कर दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से सूचना मिलने पर पुलिस को लिखित सूचना दी गई है। पुलिस कहना है कि मामले की जांच जारी है।
डॉ तीरथ लाल ने बताया कि दोनों केन्द्रों के चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नानक सरन को सूचना दे दी है।