प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बिल पास होने से खुशी की लहर

विधानसभा शहर पश्चिमी के झलवा में विधि विद्यालय स्थापित होगा

प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों में उ.प्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज बिल पारित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मंत्रिमंडल सहित सभी लोगों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रयागराज के विधानसभा शहर पश्चिमी क्षेत्र के झलवा में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी थी। जहां पर न्याय टाउनशिप आदि भी प्रस्तावित है। प्रयागराज के शहर पश्चिमी में 2017 से लगातार विकास के पायदान बढ़ते हुए विधि विश्वविद्यालय बिल पास होने से विधि क्षेत्र में अधिवक्ता व जज बनने वालों के लिए सौगात होगी। जिससे पूरे उत्तर प्रदेश के विधि अध्ययनरत लोगों को बेहतरीन शिक्षा का विश्वविद्यालय होगा।
विधानसभा शहर पश्चिमी के भाजपा एवं अधिवक्ताओं की बैठक राजरूपपुर में हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बधाई देते हुए आभार किया और कहा विधानसभा प्रयागराज जनपद के सबसे अधिक विकास की ओर बढ़ने का विधानसभा बन चुका। जिसका पूर्ण सहयोग विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह को जाता है। 
इस मौके पर अधिवक्ता अनिल सिंह, भाजपा क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार, पवन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!