प्रयागराज में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
प्रयागराज(हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुबरा जगदीशपुर गांव में रविवार की सुबह ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
नवाबगंज के दुबरा जगदीशपुर गांव निवासी नितिन कुमार दुबे (28वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद रविवार सुबह घर से पैदल टहलने के लिए निकला। घर से कुछ दूर ही गया था कि उसे किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस एवं परिजनों को खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह एक युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हुई है। पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।