प्रयागराज में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज (हि.स.)। शिवकुटी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात दुकान से घर लौटते समय कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हत्या की वजह पुरानी रंजिश माना जा रहा है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।शिवकुटी के जोधवल मोहल्ला निवासी नीरज जायसवाल पुत्र प्रेमचन्द जायसवाल तेलियरगंज में कपड़े की दुकान है। जहां से वह दुकान बंद करके अपने भाई के साथ मोटर साइकिल से घर के लिए गुरुवार की रात निकला। रास्ते में औतार टाकिज के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर भाग निकले। गोली लगते ही उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी और उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि नीरज एक हत्या के मामले में जेल गया था। जिसमें वह जमानत पर रिहा होने के बाद अपने कारोबार में लगा था।अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्त्रियां का मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।