प्रयागराज में एक अधेड़ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
प्रयागराज (हि.स.)। बारा थाना क्षेत्र के गन्ने गांव में शनिवार को विवाद के चलते एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रविवार सुबह मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब तक मामले को संदिग्ध मानकर उसके मौत की वजह बीमारी मान रही है।
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सुरवल साहनी (45) पुत्र शिवधारी के परिवार में कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि दो तीन दिन से तबियत खराब होने के कारण अपने परिचित के घर गन्ने गांव में रहता था। शनिवार को उसकी गांव के रहने वाले लोगों से विवाद और मारपीट होने के बाद, उसकी हालत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी रविवार सुबह मौत हो गई।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है उसकी मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने आरोपित की पत्नी को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने बताया कि एक अधेड़ की बीमारी के चलते स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में रविवार सुबह हो गई है। लेकिन हत्या का आरोप लगते ही मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।