प्रयागराज : मां ही निकली बेटी की कातिल
प्रयागराज.स.)। हण्डिया थाने की पुलिस चौबीस घंटे के अन्दर छह वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को उसकी मां को गिरफ्तार किया। पुलिस अबतक की जांच में आर्थिक वजह से अपनी बेटी का गला घोंट दिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि छह वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में उसकी मां ऊषा देवी पत्नी रतनेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ के दौरान उसकी मां ने बताया कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है, उसका पति मजदूरी करता है। बेटी अंशिका बार-बार किसी न किसी चीज के लिए उसे और उसके पिता को बहुत परेशान करती थी, जिससे परेशान होकर रात में मुह एवं गला दबाकर मार दिया। गौरतलब है कि हण्डिया के बदलापुर भेसकी गांव निवासी कुमारी अंशिका(6वर्ष) पुत्री रतनेश तिवारी घर के अन्दर तख्त पर सोमवार की सुबह मृत पायी गई थी। मृतिका के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, पुलिस ने उसकी मां को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ किया तो राज खुला।