प्रयागराज : दो दिन से गायब युवती का शव तालाब में मिला, हत्या का आरोप

प्रयागराज (हि.स.)। झूंसी थाना क्षेत्र के बजहा गांव में दो से लापता युवती का शव सोमवार दोपहर तालाब में उतराता हुआ पाया गया। उसके परिजन गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

झूंसी के बजहा गांव निवासी अंकिता (20) पुत्री अखिलेश कुमार मिश्रा दो बहनों में बड़ थी। उसके एक भाई भी है। बताया जा रहा है कि वह 14 की सुबह लगभग दस बजे घर से निकली और वापस नहीं लौटी। देर होती देख उसकी मां सुनीता एवं परिवार के अन्य सदस्य खोजबीन करने लगे। सोमवार दोपहर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर स्थित तालाब उसका शव उतराता हुआ पाया गया। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिजन आशंका जता रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है। वह गांव के ही एक व्यक्ति ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस कहना है कि उसकी मौत का अस्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पाएगा। प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबना प्रतीत हो रहा है।

error: Content is protected !!