प्रयागराज: खड़े ट्रक से भिड़ा दूसरा ट्रक, मप्र के चालक की मौत

प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के गन्ने गांव के पास गुरुवार की सुबह खड़े ट्रक में एक ट्रक भिड़ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गया। 
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के नई गढ़ी थाना क्षेत्र के बरिगंवा गांव निवासी अशोक कुमार साहू (30वर्ष) परिवार के भरण-पोषण के लिए ट्रक चालाता था। वह बुधवार की रात मध्य प्रदेश से ट्रक को लेकर शहर की ओर जा रहा था। गुरुवार की सुबह बारा के गन्ने गांव के पास एक खड़े ट्रक में अचानक उसका ट्रक जा भिड़ा। 
हादसे में चालक अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि खलासी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल खलासी को उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!