प्रयागराज को मिलेगी तीन और वंदे भारत ट्रेन की सौगात

प्रयागराज | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के तमाम हिस्सों को जोड़ने के लिए 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की घोषणा करने के बाद रेलवे इसे जमीनी स्तर पर उतारने में जुट गया है। इसके लिए संभावित रूट को चिह्नित करने का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में यूपी समेत उन पांच राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से होकर गुजरेंगी। इसकी घोषणा विधानसभा चुनाव के आसपास किए जाने की संभावना है।

वर्तमान में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज के रास्ते हो रहा है, जो दिल्ली से सुबह छह बजे चलकर दिन में 12.08 बजे प्रयागराज पहुंचती है। इसी मार्ग पर एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे ने की है, जो वाराणसी से ही सुबह छह बजे चलकर दिन में दो बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

error: Content is protected !!