प्रयागराज कुम्भ में हुआ 2700 करोड़ का महाघोटाला : संजय सिंह
लखनऊ । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रयागराज कुम्भ में भ्रष्टाचार को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि 2019 में हुए प्रयागराज कुम्भ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुम्भ में 2700 करोड़ का महाघोटाला हुआ, जो कि बिहार के चारा घोटाला से भी बड़ा है। इतना ही नहीं आप सांसद ने कहा कि यह घोटाला योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो पालिसी की पोल भी खोलता है। संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि यह आरोप उनकी पार्टी नहीं बल्कि सरकारी ऑडिट रिपोर्ट में है। उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुंभ के नाम पर जो 32 ट्रैक्टर की खरीद हुई, वास्तव में वे मोपेड और स्कूटर के नंबर दर्ज हैं। संजय सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह है कि कुंभ के दौरान अधिकारियों ने मोपेड और स्कूटर से ही कूड़े की ढुलाई करा दी और इस पर 33.50 लाख रुपए खर्च कर दिए।
संजय सिंह ने आगे कहा कि कैग रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि कुम्भ मेले के लिए उपकरणों की राज्य आपदा राहत कोष की राशि में से गृह विभाग को 65.87 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। जबकि इस कोष का उपयोग सिर्फ आपदा पीड़ितों के लिए होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना स्वीकृति के इस राशि का दूसरे मद में प्रयोग किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।