प्रयागराज : एलएलबी ऑनर्स की परीक्षा में एसटीएफ ने पकड़ा दो सॉल्वर

प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा में शुक्रवार को दो सॉल्वर पकड़े गये। ये दोनों नैनी स्थित केन्द्रों में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा देने के लिए इनको 25 हजार रुपये मिलना था।

एएसपी एसटीएफ नवेंदु कुमार सिंह ने बताया कि नैनी स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज चकदाउद नगर नैनी में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि मूल अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार यादव, पुत्र संत लाल यादव निवासी ग्राम हरिशंकरपुर पोस्ट परसीपुर, थाना कुंडा प्रतापगढ़ के स्थान पर साल्वर मो.आवेद पुत्र मो.जावेद निवासी सलोन, जनपद रायबरेली और दूसरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज, नैनी से मूल अभ्यर्थी आशुतोष पटेल पुत्र मूलचन्द्र पटेल निवासी सिरसा सगाई का पुरा, थाना सोरांव के स्थान पर साल्वर अनिल कुमार यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम नसीरपुर, होलीपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर को परीक्षा दे रहा है। चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो बताया गया कि वह अपने मित्र की जगह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एलएलबी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा दे रहा था। इस परीक्षा में बैठने के बदले दोनों को 25-25 हजार रुपये मिलने वाले थे।

विद्या कान्त/राजेश

error: Content is protected !!