प्रयागराज : अन्तर्राज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना समेत 5 गिरफ्तार

प्रयागराज (हि.स.)। अन्तर्राज्यीय लूट करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को सोमवार दोपहर बाद एसओजी एवं उतरांव थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से आठ देशी बम, एक तमंचा और लूट की दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
  उक्त जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने सोमवार शाम बताया कि लूट करने वाले गिरोह का सरगना हण्डिया थाना क्षेत्र के मुंगरांव गांव निवासी जितेन्द्र यादव उर्फ लल्लायादव के खिलाफ 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथी भदोही जनपद के गोपीगंज नई बस्ती गांव निवासी शमशेर, उतरांव के मण्डौर गांव निवासी रवि पटेल, पड़ोसी जितेन्द्र उर्फ जीतू और मंहगूपुर गांव निवासी राजन यादव को गिरफतार किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगापार एस ओजी टीम एवं उतरांव थाना प्रभारी चन्द्रभूषण  ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!