प्रयागराजः तालाब में कूदकर महिला अपने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या
प्रयागराज (हि.स.)। लालापुर थाना क्षेत्र के बसहाई गांव में शनिवार की रात घरेलू कलह से तंग एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला व उसके बच्चों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मायके वालों का आरोप है कि ससुराली उसे प्रताड़ित किया करते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि लालापुर के बसहाई गांव निवासी रेनू 30 वर्ष पत्नी शिवकरन ने घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर अपनी दो बेटियों कल्पना 12 वर्ष और 10 वर्षीय सरोज और बेटे गोलू के साथ शनिवार की रात तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी रविवार सुबह जब परिवार के लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बारा एवं लालापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तालाब से चारों शव बाहर निकलवाया और विधिक कार्रवाई की।