Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर जेल

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर जेल

भदोही (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया की निगरानी टीम को ट्विटर के माध्यम से संज्ञान में आया कि एक युवक ने फेसबुक हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी एवं धर्म विशेष के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की है। सोशल मीडिया टीम एवं जनपदीय साइबर टीम ने अभद्र टिप्पणी सम्बंधी पोस्ट का त्वरित संज्ञान लेते हुए फेसबुक हैंडल की जांच के बाद उपयोगकर्ता की पहचान पाली निवासी सोनू कुमार उर्फ वीरेंद्र कुमार के रूप में किया। बाद में टीम ने उसके खिलाफ साइबर अधिनियम के तहत सुरियावां थाने में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी करने एवं धार्मिक उन्माद, आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष, अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।

जनपदीय सोशल मीडिया टीम सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक द्वेष फैलाने वाले अराजक तत्वों की सतत निगरानी कर रही है। टीम ने लोगों से अपील किया है कि सोशल साइट पर कभी भी कोई पोस्ट शेयर करते समय उसकी जांच जरूर कर लें। फारवार्डेड मैसेज को शेयर करने से बचें। किसी भी धर्म विशेष व राजनैतिक व्यक्ति को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर न करें, जिससे समाज में तनाव पैदा हो।

प्रभुनाथ/दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular