प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र (UN) को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र (UN) को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र के 75 साल पूरे होने पर ये कार्यक्रम हो रहा है. भारत की सुरक्षा परिषद में जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएम तिरुमूर्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 17 जुलाई को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के उच्च-स्तरीय खंड के वैलिडिक्टरी में मुख्य भाषण देंगे. सुरक्षा परिषद में भारत को दो साल के लिए अस्थायी सदस्यता मिली है. सदस्यता के लिए मिले वैश्विक समुदाय द्वारा दिए गए भारी समर्थन के लिए पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा.
बता दें कि 17 जून को भारत निर्विरोध रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया था. 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों और आर्थिक व सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराया था. इसमें भारत को 192 में से 184 वोट हासिल हुए थे.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 5 स्थायी और 10 गैर-स्थायी सदस्य होते हैं. स्थायी सदस्यों में चीन, फ्रांस, रूस, यूके और यूएस शामिल हैं. हर साल यूएनएससी की महासभा दो साल के कार्यकाल के लिए पांच गैर-स्थायी सदस्यों का चुनाव करती है. इसके तहत भारत 2021-22 कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च संस्था का अस्थायी सदस्य बन गया है.

error: Content is protected !!