प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
वाराणसी(हि.स.)। हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर वाराणसी में सियासत उबलने लगी है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विरोधी दल भी कानून व्यवस्था के बहाने योगी सरकार को निशाने पर ले रहे है।
बुधवार अपरान्ह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के अगुवाई में जुलूस निकाल कर गुरूधाम चौराहे के समीप जमकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए जाते समय पुलिस अफसरों ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया तो नाराज होकर सभी सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही अफसर भी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गये। अफसरों के समझाने के बाद पार्टी के नेताओं ने अपने मांगों का ज्ञापन एसीएम तृतीय को सौंप कर धरना समाप्त कर दिया तो अफसरों ने भी सुकुन की सांस ली।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन किया । हम लोगों ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है। पीड़िता के परिवार को न्याय मिलने तक हम रुकेंगे नहीं।
प्रदर्शन में मयंक चौबे, जितेंद्र सेठ, एचएन सिंह, राजू राम, राम श्रृंगार पटेल, रामाश्रय आदि शामिल रहे।