पे-मैट्रिक्स न मिलने के कारण आन्दोलन करेंगे केजीएमयू के चिकित्सक
– दिवंगत डा. सतोष कुमार के परिजनों को एक दिन का वेतन देंगे केजीएमयू के चिकित्सक
लखनऊ (हि.स.)। पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ न मिलने के कारण किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों में रोष है। केजीएमयू शिक्षक संघ ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ देने का आदेश जारी नहीं हुआ तो केजीएमयू के चिकित्सक आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
केजीएमयू शिक्षक संघ ने शनिवार को अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेन्टर में बैठक की। बैठक में शिक्षक संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि पहले मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री व कुलपति को ज्ञापन दिया जायेगा। ज्ञापन देने के एक सप्ताह के भीतर यदि कोई निर्णय नहीं हुआ तो केजीएमयू के शिक्षक काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करायेंगे। इसके बाद भी यदि हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो केजीएमयू के चिकित्सक आन्दोलन करेंगे।
केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.के.के.सिंह ने बताया कि 01 जनवरी 2016 से प्रभावी संशोधित पे-मैट्रिक्स एवं सेवानिवृत्तिक लाभ आदि के आदेश एसजीपीजीआई व लोहिया संस्थान के लिए जारी किये जा चुके हैं लेकिन केजीएमयू के शिक्षकों के लिए आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है।
केजीएमयू शिक्षक संघ के सचिव डा. संतोष कुमार ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण वैधानिक मांगें पूरी करने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है जिसके कारण केजीएमयू के शिक्षकों में रोष है। डा.संतोष कुमार ने बताया कि इसमें से वाहन भत्ता, अर्जित अवकाश, प्रोन्नति की अर्हता तिथि से वेतन, चिकित्सकीय सुविधाएं व बैंक संबंधी आदि समस्याओं का समाधान चिकित्सा विश्वविद्यालय स्तर से संभव है। शेष अन्य मांगें शासन स्तर से लचर पैरवी के कारण लंबित हैं।
केजीएमयू शिक्षक संघ के सदस्यों ने बैठक में आर्थोपेडिक विभाग के दिवंगत चिकित्सक डा. संतोष कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी शिक्षकों ने अपने एक दिन का वेतन उनके परिवार को देने का निर्णय लिया।
बृजनन्दन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310