Saturday, July 12, 2025
Homeव्यापारपेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है भाव

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है भाव

नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं किया है। दरअसल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी सुस्‍ती के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी बदलाव एक दिन के अंतराल पर तेल विपणन कंपनियां कर रही है। 

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रेाल की कीमत पूर्ववत क्रमश:, 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04 रुपये, और 83.57 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.16 रुपये, 79.69 रुपये, 78.48 रुपये और 76.66 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश के अन्‍य शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 73.47 रुपये, रांची में 77.36 रुपये, लखनऊ में 73.37 रुपये और पटना में 78.38 रुपये प्रति लीटर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular