पूर्व सांसद अतीक अहमद की इमारतें कुर्क

प्रयागराज। पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने अतीक अहमद के कर्बला स्थित दफ्तर के दो हिस्से की कुर्की की कार्रवाई की है। बीते दिनों जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने खुल्दाबाद और करेली थाना क्षेत्र में स्थित अतीक की छह अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था।

जिलाधिकारी के आदेश पर इंस्पेक्टर खुल्दाबाद विनीत सिंह, दारोगा सियाकान्त चौरसिया फोर्स के साथ कर्बला स्थित कार्यालय पहुंचकर दोनों हिस्सों को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी। दोनों हिस्से अलग-अलग मकान नम्बर से थे। खुल्दाबाद के ही सुल्तानपुर भावा और चकिया में दो अन्य संपत्तियां है जिन पर कार्रवाई होना बाकी है। करेली में भी दो मकान पूर्व सांसद के नाम हैं, जिन्हें जब्त किया जाना है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशासन ने धूमनगंज, खुल्दाबाद और सिविल लाइंस में 60 लाख की कीमत वाले सात मकान कुर्क किये जा चुके हैं। सिविल लाइंस में नजूल की भूमि पर बना एक मकान ध्वस्त किया जा चुका है।

खाली कराया जा रहा कोल्ड स्टोर

झूंसी के कटका स्थित अतीक के भूखंड को कुर्क करने के लिए उस पर बने कोल्ड स्टोर को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की गई। किसानों का आलू निकालने के बाद कुर्की की जाएगी।  बुधवार को पहले दिन पांच हजार बोरी आलू ही निकाला जा सका। इसमें 22 हजार बोरी आलू जमा है, जो गुरुवार को निकाला गया है। 

error: Content is protected !!