पूर्व राज्यमंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह की फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट
बागपत(एजेंसी)। बागपत जिले में पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह के फेसबुक अकाउंट पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई। इस पोस्ट में महात्मा गांधी व राष्ट्रगान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है। सांसद ने इस पोस्ट को किसी दूसरे की बताते हुए पोस्ट की सभी बातों से सहमत न होने का दावा किया है। सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने जो पोस्ट डाली है। उसमें सांसद ने लिखा है कि वह पोस्ट किसी ने मेरे पास भेजी है। इसकी बातों से मैं सहमत नहीं हूं। इस पोस्ट में वह लिखा गया है कि मैं बहुत सोचता हूं पर उत्तर नहीं मिलता। आप भी इन प्रश्नों पर गौर करना कि इस पोस्ट में सम्राट अशोक का गुणगान करते हुए उनकी जयंती न बनाने पर सवाल खड़ा किया गया है। इतिहास पर भी सवाल उठाए गए हैं। पोस्ट में महात्मा गांधी और राष्ट्रगान समेत कुछ अन्य मामलों पर भी टिप्पणी की गई है। उन्होंने बताया कि यह पोस्ट गाजियाबाद के एक व्यक्ति की है जो उनके पास वायरल होकर पहुंची थी। इसकी सभी बातों से मैं सहमत नहीं हूं। महात्मा गांधी देश की आजादी, आंदोलन के बड़े नेता थे। उनकी अगुवाई में ही देश ने आजादी प्राप्त की। उनके व्यक्तित्व, त्याग, तप व परिश्रम की पराकाष्ठा ने ही उनको राष्ट्रपिता का दर्जा दिया। राष्ट्रगान देश की अखंडता व देशवासियों के सम्मान में भावनाओं का प्रतीक रक्षक है। देश के सच्चे इतिहास के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।