Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व फाैजी दादा पर पौत्र ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

पूर्व फाैजी दादा पर पौत्र ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

बागपत (हि.स.)। जिले के कोतवाली खेकड़ा में पेंशन की आधी रकम नहीं देने पर पौत्र ने पूर्व फौजी दादा पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर घायल किया। दादा को मृत समझकर आरोपित मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।  रामपुर मोहल्ला निवासी ब्रह्मसिंह ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड है। वह बेटों से अलग रहते हैं। बताया कि मंगलवार रात वह अपने कमरे पर थे। तभी बड़े बेटे का पुत्र यानि पौत्र उसके पास पहुंचा। उन्हें मिल रही पेंशन की आधी रकम देने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपित ने दाव (लकड़ी काटने का धारदार हथियार) से ताबड़तोड प्रहार किए। गर्दन बचाने के प्रयास में दोनों हाथ की उंगली कटी, तो आरोपित ने सिर पर भी प्रहार किए। जमीन पर गिरे दादा को मृत समझकर आरोपित फरार हुआ। परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज कराया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सोनू उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में सीओ एमएस रावत ने पीड़ित को आरोपित पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular