पूर्व आईपीएस अमिताभ ने की नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा
लखनऊ(हि.स.)। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज एक नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा की है। उन्होंने एक विडियो जारी करते हुए कहा कि तमाम सहयोगियों, शुभेच्छु तथा जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद उन लोगों ने एक नयी राजनैतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य विडियो के माध्यम से इस राजनैतिक दल का नाम ‘अधिकार सेना’ प्रस्तावित करते हुए अपने सहयोगियों से पार्टी के नाम, उद्देश्य, स्वरुप आदि के सम्बन्ध में शीघ्र सुझाव देने को कहा है। अमिताभ ने कहा कि सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जा रही है।