पूर्व आईपीएस अमिताभ की गिरफ्तारी पर पत्नी बोली, बदले की भावना से कार्रवाई कर रही उप्र पुलिस
लखनऊ (हि.स.)। रेप पीड़िता के मामले में पूछताछ के लिए हजरतगंज कोतवाली पुलिस पूर्व आईपीएस को उनके घर से उठा लायी है। यहां पर एकांत कमरे में रखकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पूर्व आईपीएस की पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने उप्र पुलिस गम्भीर आरोप लगाये हैं।
डॉ. नूतन ने कहा कि उनके पति पर बदले की भावना से ये कार्रवाई की गई है। बिना वजह बताए आज उनके पति को कोतवाली लाया गया है, पुलिस ने उन्हें एफआईआर की कापी तक नहीं दी। आत्मदाह करने वाली पीड़िता ने कई लोगों के नाम लिए हैं। लेकिन कार्रवाई सिर्फ उनके पति पर ही की जा रही है। क्योंकि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। वो पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर और अयोध्या जाना चाहते थे। इससे पहले जब वे जाना चाह रहे थे तो गोमतीनगर थाना पुलिस ने उन्हें घर में ही हाउस अरेस्ट किया था। तब से शुक्रवार तक वह पुलिस की निगरानी में थे। पुलिस ने उस दौरान उन्हें कानून-व्यवस्था का हवाला देकर नजरबंद किया था। इसके बाद उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी हो चुकी है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हजरतगंज कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज की गई है। उसी के तहत उन्हें कोतवाली लाया गया है, पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस अधिकारी एसआईटी की जांच के सम्बंध में जानकारी देने से बचते हुए नजर आये हैं।